A view of the sea

ये हैं मां गंगा का मायका, पीएम मोदी भी कर चुके हैं दर्शन

आपने कई मंदिरों के बारे में सुना और उन्हें देखा भी होगा। आज हम आपको ऐसे मंदिर के बारे में बताएंगे जहां माता गंगा का मायका है।

मुखवा एक खूबसूरत पहाड़ी गांव है जो उत्तराखंड के एक उत्तरकाशी जिले की हर्षिल घाटी में है। 

यह गांव गंगा नदी के किनारे बसा है, जिसकी वजह से इसकी ये देखने में काफी सुंदर है । 

मुखवा मंदिर को मां गंगा का शीतकालीन निवास स्थान कहा जाता है। सर्दियों के दौरान यहां मां गंगा की मूर्ति गंगोत्री से लाई जाती है, क्योंकि सर्दियों में  गंगोत्री धाम पूरी तरह बर्फ से ढका रहता है।

सर्दियों में यहां मां गंगा की पूजा की जाती है। अगर यहां व्यक्ति सच्चे मन से कुछ मांगे तो वो पूरा हो जाता है। 

यहां गंगा मां की पूजा करने से व्यक्ति को पारिवारिक जीवन में सुख-शांति मिलती है। यह परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। 

मुखवा गांव को ऋषि मतंग की भूमि भी कहा जाता है। ऋषि मतंग ने तपस्या कर मां गंगा से वरदान मांगा था कि वे शीतकाल में यहीं निवास करें

मतंग ऋषि के नाम पर ही इस गांव का नाम मुखवा पड़ा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 6 मार्च को इस स्थान का दौरा किया था। 

ये भी देखें