Apr 01, 2025
Shivani
ये है दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर, दो घूंट पीते ही गवा बैठोगे होश
दुनिया के हर कोने में आपको शराबी मिल जाएंगे। कई लोग महंगी शराब, तो कई बीयर पीना पसंद करते हैं।
आज हम आपको ऐसी एक बीयर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे स्ट्रॉन्ग है।
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बियर का नाम स्नेक वेनम (
Snake Venom)
हैं, जिसको पीने से आप अपने होश गवा बैठोगे।
इस बीयर को BREWMEISTER कंपनी बनाती है।
इस बीयर के अंदर अल्कोहल की मात्रा 67.5 प्रतिशत है।
ये एक ब्रिटिश बीयर है, जो पूरी दुनिया में काफी प्रचलित है। हालांकि इसे बहुत कम लोग पीते है।
इस बीयर को बनाने के लिए वो स्मोक्ड पीट माल्ट और शैंपेन यीस्ट के साथ-साथ जौ अल्कोहल यीस्ट यानी एले यीस्ट का इस्तेमाल करती है।
बीयर की 330ml की बोतल की कीमत करीब 40 पाउंड है, जो भारतीय रुपये में 4 हजार रुपये से भी ज्यादा है।
बीयर की बोतल भी भूरे रंग की होती है। यहाँ तक कि ज़्यादातर बीयर निर्माता भी बोतल के लिए भूरे रंग को ही चुनते हैं।
ये भी देखें
शादी, हनीमून और फिर हत्या… तस्वीरों ने बयां की ‘बेवफा सोनम’ की खौफनाक कहानी
एक वार्निंग के बाद ही बिछ गईं अनगिनत लाशें, इस मुस्लिम देश में मचा हड़कंप
Trump इन 12 देशों पर लगाएंगे ट्रैवल बैन, तोड़ने पर मिलेगी रूह कंपा देने वाली सजा
क्या एलन मस्क को बर्बाद करना चाहते हैं ट्रंप ? दी बड़ी चेतावनी, मचा हंगामा