भारत के इस मंत्री को मिली ऐसी सिक्योरिटी, जिसके सामने परिंदा भी नहीं मार सकता है पर
पहलगाम आतंकी हमला, फिर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष ने दोनों देशों के रिश्तों को और खराब कर दिया है।
ऐसे में बढ़ते तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा को अपग्रेड करने का फैसला किया गया है।
विदेश मंत्री को पहले से ही जेड लेवल की सुरक्षा मिली हुई है। अब उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी भी शामिल कर दी गई है।
उनके काफिले में बुलेटप्रूफ गाड़ी शामिल कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास के आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
69 वर्षीय जयशंकर को वर्तमान में सीआरपीएफ कर्मियों की एक सशस्त्र टीम द्वारा निरंतर जेड-स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है।
जिसमें देश भर में उनकी यात्रा और प्रवास के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो शामिल हैं।
सीआरपीएफ वर्तमान में गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत देश की 210 हस्तियों को वीआईपी सुरक्षा मुहैया कराती है।