A view of the sea

इस मुस्लिम देश ने तोड़ा इस्लाम का सबसे बड़ा नियम, ईद पर नहीं दी जाएगी 'कुर्बानी'

ईद-उल-अज़हा आने में कुछ ही समय बाकी है। वहीँ ऐसे में अगर कुर्बानी न हो तो मुसलमान ये खबर सुनकर ही खौल उठते हैं।

वहीँ एक मुस्लिम देश में कुछ ऐसा ही हुआ जो सुनकर आपको भरोसा नही होगा-

दरअसल, इस्लामिक देश मोरक्को के राजा मोहम्मद VI ने अपने देश के लोगों से इस साल ईद-उल-अज़हा के मौके पर कुर्बानी की रस्म न करने करने की अपील की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें, मोरक्को में ईद के मौके पर दूसरे जानवरों के साथ भेड़ की भी कुर्बानी दी जाती है।

वहीँ इस बार भेड़ों की कुर्बानी पर पाबंदी लगा दी गई है।

राजा मोहम्मद ने कहा है कि देश में भेड़ों की संख्या में भारी गिरावट देखने को मिली है, इसलिए इस साल भेड़ों की कुर्बानी न दी जाए।

उन्होंने ये भी कहा कि मोरक्को पिछले सात सालों से सूखे का सामना कर रहा है जिसकी वजह से भेड़ों की आबादी में कमी आई है।

ये भी देखें