A view of the sea

अगले 18 सालों में यूरोप पर होगा इस मुस्लिम देश का राज! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

अगले 18 सालों में यानी 2043 में यूरोप के 44 देशों पर इस्लामिक शासन होगा।

आपको बता दें कि ये भविष्यवाणी बुल्गारियाई भविष्यवक्ता बाबा वंगा ने की है। 

 यूरोप में पहले से ही 4 देश इस्लामिक हैं। इसके अलावा 40 देशों में ईसाइयों की आबादी सबसे ज़्यादा है।

 बाबा वंगा की भविष्यवाणी की बात करें तो 2043 तक यूरोप के 44 देशों पर मुस्लिम शासन होगा और ईसाई धर्म की पकड़ कमज़ोर हो जाएगी।

 यह देखना अभी बाकी है कि यह सच होगा या नहीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में यूरोप में मुसलमानों की आबादी तेज़ी से बढ़ी है।

अनुमान है कि वर्ष 2050 तक भारत की मुस्लिम आबादी 31 करोड़ तक पहुँच जाएगी, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा होगी।

ये भी देखें