A view of the sea

श्री कृष्ण का प्रिय है ये सफेद फूल, रख लिया जो तीजोरी में ओवरफ्लो हो जायेगा खजाना

ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी चीजें बताई गई हैं जो धन को अपने ओर आकर्षित करती हैं और धन लाभ के योग भी बनाती हैं।

आज हम आपको ऐसी चीज के बारे मे बताएंगे जिसको तिजोरी में रखने से धन लाभ के योग बनते हैं और घर में मां लक्ष्मी का वास होने लगता है।

हम बात कर रहे है कदंब के फूल की जो अपनी ओर धन को आकर्षित करता है और धन आगमन में बाधा डालने वाले दोषों को दूर करता है। 

बता दे कि,इस फूल को श्री कृष्ण का प्रिय माना गया है। 

और साथ ही  साथ ये माता लक्ष्मी के भी प्रिय फूलों में से एक माना गया है।

ऐसा कहा जाता है कि घर की तिजोरी में कदंब का फूल रखने से धन की कमी, कर्ज और अटका हुआ धन आदि जैसी समस्याएं दूर होती हैं।

आपको बता दे कि,घर की तिजोरी में कदंब का फूल रखने से ग्रहों की स्थिति सही हो जाती है।

और परिवार के सदस्यों पर भगवान कृष्ण की कृपा हमेशा बनी रहती है। 

ये भी देखें