पाक की वो जगहें, जहां भारतीय सेना दिखाया अपना तांडव
पहलगाम हमले का भारत ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत की तीनों सेनाओं के संयुक्त 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।
7 मई की आधी रात को किए गए हमले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 4 और पीओके में 5 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है।
इन आतंकी ठिकानों में लश्कर और जैश के मुख्यालय भी शामिल हैं। इस हवाई हमले में 50 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जिनकी संख्या और बढ़ सकती है।
इसमें लश्कर के कमांडर भी शामिल हैं। भारतीय सशस्त्र बलों ने उन आतंकी ठिकानों की पहचान की और उन्हें निशाना बनाया जो भारत पर कई हमलों में शामिल थे।
भारत ने मुजफ्फराबाद में 2 हमले किए, फिर बहावलपुर में तीसरा, कोटली में चौथा और चक अमरू में 5वां, गुलपुर में छठा और भीमबर में 7वां, मुरीदके में 8वां, सियालकोट में 9वां हमला किया।
अमेरिका ने भारत के इस हवाई हमले का समर्थन किया है और कहा है कि भारत को यह कार्रवाई करने का पूरा अधिकार था।