A view of the sea

पैरों के तलवों पर घी लगाने से होते हैं जबरदस्त फायदे, ये रोग भागते हैं कोसों दूर 

आइए आज हम आपको पैरों के तलवों में घी लगाने के फायदे बताते हैं।

रात को पैरों के तलवों में घी रगड़ने से नींद काफी अच्छी आती है, जिससे दिन भर की थकान दूर हो जाती है।

पैरों के तलवों पर घी लगाने से फटी एड़ियों से राहत मिलती है और एड़िया काफी कोमल हो जाती हैं।

जो लोग पैरों की सूजन और जलन से परेशान रहते हैं अगर वे रोज घी लगाए तो उनको काफी लाभ मिल सकता है।

घी को चेहरे पर लगाने से निखार आता है और त्वचा काफी मुलायम हो जाती है।

पैरों के तलवों का संबंध हमारी आंखों से होता है, अगर हम तलवों पर घी लगाए तो आंखों की थकान दूर होती है और रोशनी में सुधार होता है।

सर्दी-खांसी में घी को नाक में लगाने से बंद नाक से राहत मिलती है और सांस लेने में आसानी होती है।

ये भी देखें