A view of the sea

मुसलमानों से डर गए ट्रंप? गाजा को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

गाजा को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदल गए हैं। ट्रंप ने कहा है कि गाजा से किसी को भी नहीं निकाला जाएगा।

बता दे कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन के साथ बैठक की।

इससे पहले ट्रंप ने गाजा पर कब्जे की बात कही थी। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा कर उसका पुनर्निर्माण करेगा।

ट्रंप के इस प्रस्ताव का इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वागत किया था।

मार्टिन ने ट्रंप से मुलाकात से पहले गाजा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि गाजा में सहायता बढ़ाने की जरूरत है।

और साथ ही साथ मार्टिन ने युद्धविराम और 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमलों के बाद से हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी शेष बंधकों की रिहाई का भी आह्वान किया।

ये भी देखें