A view of the sea

आखिर Trump को मिल ही गई उनके कर्मों की सजा, पाकिस्तान ने दे ही दिया धोखा

ट्रंप ने जिस पाकिस्तान को खुलकर सपोर्ट किया उस देश ने ही अमेरिका के झूठ और चालबाजी की पोल खोल दी है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ट्रंप ने पाक पर कई एहसान किए, जिसमें जंग के बीच शहबाज को IMF से 1 अरब डॉलर का लोन दिलवाना भी शामिल था।

हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ही ट्रंप की पोल खोलकर रख दी है। 

एक वीडियो में वो बताते दिख रहे हैं कि किस तरह अमेरिका दो देशों को लड़ाकर पैसे कमाता है और अपना देश चलाता है।

वो वीडियो में कह रहे हैं कि अमेरिका पिछले 100 सालों से जंग पैदा करता आ रहा है।

अमेरिका ने 260 जंगे लड़ी, चीन ने 3 लड़ीं। इन देशों में मिलिट्री इंडस्ट्री GDP का एक बड़ा हिस्सा हैं, उसके लिए इनको जंगें करनी पड़ती हैं। 

कभी इसको लड़ा दिया, कभी उसको लड़ा दिया और उस लड़ाई से खुद पैसा कमा कर घर चले गए।

ये उन्होंने अफगानिस्तान, सीरिया और मिश्र जैसे देशों में किया है। कभी अमीर होने वाले ये देश आज दिवालिया हैं।

ये भी देखें