तुर्की दे रहा है आतंकवाद को पनाह, अब PM Modi लेगें सबसे बड़ा बदला!
आतंक के मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देने वाला तुर्की अब भारत के निशाने पर है।
शुरूआत से ही तुर्की पाक के काले कारनामों में उसका साथ देता आया है।
ऑपरेशन सिंदूर में भी तुर्की ने पाक की सेना को अपने एडवांस ड्रोन भेजे थे, जिन्हें बाद में भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था।
खुफिया रिपोर्ट में सामने आया है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को सपोर्ट करने के अलावा तुर्की अल-कायदा, ISIS, HTS जैसे आतंकी गुटों को भी मदद दे रहा है।
तुर्की NATO देशों का सदस्य है और दावा करता आया है कि वो आतंक के खिलाफ लड़ रहा है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ वो खुलकर आतंकवाद को मदद दे रहा है।
भारत ने इसी मुद्दे के बहाने पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क और तुर्की के समर्थन की तुलना कर दी। इससे तुर्की असहज हो गया है।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तुर्की ने हमास जैसे आतंकी संगठन के नेताओं को अपने देश में पनाह दी है। इसके अलावा राजनीतिक गतिविधियों के लिए मंच और फंड भी मुहैया कराया जा रहा है।