A view of the sea

2025 में पानी के नीचे फटेगा ज्वालामुखी…आएगी सुनामी, जापानी बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी

जापान के रहस्यमयी मंगा कलाकार और कथित भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी को आज जापानी बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है। 

अपनी किताब “द फ्यूचर आई सॉ” के जरिए उन्होंने सालों पहले कुछ ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुईं।

जैसे 2011 में जापान में आई सुनामी, वैश्विक महामारी की लहर, एशिया में भूकंप और आग की घटनाएं।

लेकिन हम आपको बता दें कि उनकी इसी रहस्यमयी प्रतिभा के कारण उनकी जुलाई 2025 की भविष्यवाणी ने वैश्विक चिंता को जन्म दिया है। 

जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा और इसके बाद पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा, जिससे भयानक सुनामी आएगी। 

इसकी वजह से जापान के दक्षिणी द्वीप, ताइवान का तटीय इलाका और इंडोनेशिया का कुछ हिस्सा प्रभावित होगा।

 यह 2011 की फुकुशिमा सुनामी से भी ज्यादा घातक हो सकती है। अगर तैयारी नहीं की गई तो हजारों लोगों की जान जा सकती है।

ये भी देखें