A view of the sea

वेलेंटाइन डे रोमांस नहीं...भारत के इतिहास का सबसे काला दिन, 40 बार रोईं भारत माता

आज यानि14 फरवरी को पूरी दुनिया वेलेंटाइन डे के का जश्न मना रही है, लेकिन शायद ही किसी को याद होगा कि 14 फरवरी 2019 के दिन ही भारत ने अपने 40 बहादुर जवानों को पुलवामा हमले मे खो दिया था।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ, जिसने पूरा देशवासियों को झकझोर कर रख दिया था।

बात कुछ ऐसी है कि,एक IED से भरी कार CRPF के जवानों की बस से टकराई और कुछ ही सेकंड के अंदर ही मौत का मंजर बन गई।

और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। इस हमले को आज पूरे 6 साल हो चुके हैं।

CRPF पर हुआ ये हमला कश्मीर में 30 साल से जारी आतंकवाद के दौर का सबसे बड़ा हमला माना गया था। लेकिन भारत ने भी इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया और 26 फरवरी 2019 की सुबह 3:30 बजे की बात है।

जब भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े आतंकी कैंप पर एयरस्ट्राइक कर दी।

और 2 मिराज-2000 फाइटर जेट्स ने LOC पार कर पाकिस्तान में घुस कर 1000 किलो तक बम गिराए।

भारत के जवानों ने लगभग 300 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

और हर साल 14 फरवरी को भारत उन 40 शहीदों को याद करता है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दे दि।

ये भी देखें