A view of the sea

घर में दिख गई ये 3 चीजें तो समझ जाइए आने को है कोई बड़ी खुशखबरी

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ संकेत ऐसे होते है जो अगर आपके घर में दिखने लगे तो  समझ लीजिए कुछ शुभ  होने वाला है।

तो आइए जानते है इन संकेतों के बारे मे-

सुबह उठते ही अगर आपको कुछ दिनों से लगातार शंख की आवाज या फिर मंत्रों का जाप सुनने को मिल रहा है तो यह बहत ही शुभ संकेत माना जाता है।

वास्तु शास्त्र के मुताबिक,आपको घर में काली चींटियों का झुंड दिख रहा है तो इसे भी शुभ बताया  गया है।

घर में चींटियों के झुंड का दिखने का अर्थ होता है कि आपके घर मे धन-दौलत और पैसों की तंगी नहीं रहेग।

इसका अर्थ  आपके घर में धन की ये भी होता है कि,देवी मां लक्ष्मी आपके घर मे प्रवेश कर चुकी हैं।

वास्तु शास्त्र की माने तो, आपके घर या फिर छज्जे पर किसी पक्षी की घोंसला बना हुआ है तो यह अच्छा संकेत होता है।

इस संकेत का मतलब होता है कि जल्द ही आपके जीवन में बहुत सारी खुशखबरी आने को है। 

ये भी देखें