प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत कई सेक्टर्स में लीडर बन चुका है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में बदलाव देखा गया है, जहां PLI स्कीम्स से भारत एक बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्टर बन चुका है।
बीते दशक में ढाई करोड़ से ज्यादा परिवारों तक बिजली पहुंची, जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिमांड बढ़ी।
पहले जो ITR भरना मुश्किल था, अब कुछ ही पलों में ITR फाइल किया जा सकता है और रिफंड सीधे अकाउंट में आ जाता है।
हमने 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे सैलरी क्लास को बड़ा फायदा हुआ है।
हमारा मकसद है देशवासियों को Ease of Living और Ease of Doing Business देना।
स्टार्टअप्स आज geospatial डेटा का बेहतरीन उपयोग कर रहे हैं, जिसे पहले सरकार की परमिशन से मिलता था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आज सिर्फ इनोवेट नहीं कर रहा, बल्कि 'इन्डोवेट' भी कर रहा है।
जब दुनिया को एक सुरक्षित डिजिटल पेमेंट सिस्टम की जरूरत थी, हमने UPI बनाई, जो अब पूरी दुनिया को उपलब्ध है।