टाइफाइड बुखार में भी कंपकंपी होना आम बात है। इसमें व्यक्ति को अचानक बहुत ठंड लगती है और फिर तेज बुखार हो जाता है, जिससे शरीर कमजोर हो जाता है।
तेज बुखार के साथ-साथ कंपकंपी भी डेंगू के शुरुआती लक्षणों में से एक हो सकती है। इसके साथ ही बदन दर्द, सिर दर्द और कमजोरी भी महसूस होती है।
मलेरिया में कंपकंपी होना एक बहुत ही आम लक्षण है। इसमें पहले ठंड लगती है और फिर तेज बुखार होता है।
हाइपोग्लाइसीमिया यानी लो ब्लड शुगर की वजह से भी कंपकंपी हो सकती है। ऐसा अक्सर डायबिटीज के मरीजों में देखा जाता है।
थायरॉइड की समस्या खासकर हाइपरथायरायडिज्म की वजह से भी शरीर में कंपकंपी होती है। इसमें दिल की धड़कन बढ़ जाती है और हाथ-पैर कांपने लगते हैं।
शरीर में कंपकंपी होना नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारियों जैसे पार्किंसन रोग का संकेत भी हो सकता है, जिसमें व्यक्ति के हाथ-पैर बिना किसी वजह के कांपते रहते हैं।
शरीर में कंपकंपी अत्यधिक तनाव, डर या घबराहट की वजह से भी हो सकती है। इसे मानसिक कारणों से होने वाली कंपकंपी कहते हैं।
संक्रमण या शरीर में किसी अंदरूनी सूजन जैसे यूरिन इंफेक्शन या निमोनिया के कारण भी कंपकंपी हो सकती है।