A view of the sea

आखिर कौन सी है वो फाइल जिसके खुलते ही पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे Trump

ट्रंप और एलन मस्क के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं। एलन मस्क ने  एक ऐसा काम किया जिसने दोनों के बीच दुश्मनी बढ़ा दी है।

पूर्व अमेरिकी सरकार दक्षता प्रमुख (DOGE) एलन मस्क ने ट्रंप को लेकर सनसनीखेज दावा किया है

उन्होंने एक्स पर कहा कि एपस्टीन से जुड़ी गोपनीय फाइलों में ट्रंप का नाम मौजूद है  इसीलिए फाइलें सार्वजनिक नहीं की जा रही हैं।

मस्क ने लिखा, अब धमाका करने, बड़ा खुलासा करने का समय आ गया है, एपस्टीन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल है। 

मस्क ने आगे लिखा यही वजह है कि यह फाइल अभी तक सामने नहीं आई है। इसे याद रखें, भविष्य में सच्चाई सामने आएगी।

एपस्टीन की फाइल एक अमीर कारोबारी से जुड़ी है, जिस पर 2019 में नाबालिग लड़कियों की तस्करी और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे। 

एपस्टीन के मामले की परतें तब खुलीं, जब वर्जीनिया गिफ्रे नाम की एक महिला सामने आई और उसने कई खुलासे किए।

जेफरी एपस्टीन को ट्रंप का करीबी दोस्त भी माना जाता है। हालांकि सार्वजनिक की गई फाइलों में ट्रंप का नाम नहीं था। 

हाल ही में एलन मस्क ने राष्ट्रपति ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया है। 

इसके साथ ही DOGE में विशेष सरकारी कर्मचारी के तौर पर उनकी भूमिका भी खत्म हो गई है। 

ये भी देखें