A view of the sea

खुद कौन से इनकम टैक्स स्लैब मे आती है निर्मला सीतारमण? 

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए देश का बजट संसद में पेश किया।

यह प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में दूसरा बजट है, पहला बजट पिछले साल 23 जुलाई को पेश किया गया था।

लेकिन क्या आप जानते है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हर माह कितनी सैलरी मिलती है, तो चलिए जानते है।

जानकारी के अनुसार, वित्त मंत्री को हर महीने  4,00,000 के करीब सैलरी मिलती है।

निर्मला सीतारमण को ड्यूटी पर रहते हुए रोजाना 2,000 रूपए Allowance मिलता है।

संसद सत्र या किसी भी यात्रा के लिए उनको सरकार से भत्ता मिलता है, यात्रा करते समय उन्हें Free Facility मिलती है।

वित्त मंत्री के एक मकान की कीमत करीब 99.36 लाख रूपए है।

उनके नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं है बल्कि एक चेतक स्कूटर है, जिसकी कीमत मात्र 3000 रूपए है।

ये भी देखें