A view of the sea

अपने ही धर्म से क्यों पीछा छुड़ा रहे इस कॉन्टिनेंट के लोग?

एशिया में कई ऐसे देश हैं, जहां लोग तेजी से अपना धर्म छोड़ रहे हैं। इस मामले में हांगकांग और साउथ कोरिया पहले नंबर पर हैं। 

एक शोध के मुताबिक इन देशों में 53 फीसदी लोगों ने अपनी धार्मिक पहचान बदली है। 

इसमें वे लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने किसी भी धर्म को मानने से पूरी तरह इनकार कर दिया। 

ताइवान में धार्मिक पहचान बदलने का आंकड़ा 42 फीसदी रहा, जबकि जापान में 32 फीसदी लोगों ने अपनी धार्मिक पहचान बदली।

2017 में यूरोप में धर्म परिवर्तन को लेकर एक सर्वे किया गया था, उसके अनुसार, ऐसा कोई देश नहीं था, जहां 40% से ज़्यादा लोगों ने धर्म बदला हो। 

अगर इसमें अमेरिका का डेटा भी जोड़ दिया जाए, तो वहां भी सिर्फ़ 28 प्रतिशत लोग ही मानते हैं कि अब वे उस धर्म से नहीं हैं, जिसमें वे पैदा हुए थे। 

इसके अनुसार, एशिया में कुछ ऐसे देश हैं, जहां धर्म परिवर्तन या धर्म छोड़ने के मामले सबसे ज़्यादा हैं।

धर्म परिवर्तन या धर्म छोड़ने के सबसे ज़्यादा मामले पूर्वी एशिया के देशों में हैं। 

जैसे कि हांगकांग में 37 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया में 35 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे किसी धर्म को नहीं मानते। 

लेकिन अगर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया की बात करें, तो वहां लोग अभी भी अपने धर्म पर अड़े हुए हैं।

ये भी देखें