A view of the sea

बकरीद पर कुर्बानी से पहले क्यों गिने जाते हैं बकरे के दांत? जानें पीछे की वजह

इस बार पूरे देश में 7 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा और ये दिन इस्लाम के लिए काफी पवित्र माना जाता है। 

यह हजरत इब्राहिम द्वारा अपने बेटे इस्माइल को अल्लाह के लिए कुर्बान करने की याद में मनाया जाता है। 

बकरीद पर बकरे की कुर्बानी दी जाती है, लेकिन हम आज आपको ये बताने जा रहे हैं कि कुर्बानी से पहले बकरे के दांत क्यों गिने जाते हैं।

दरअसल बकरे के दांत इसलिए गिने जाते हैं क्योंकि कहा जाता है कि एक साल के बकरे की ही कुर्बानी देनी चाहिए।

अगर उनमें से किसी में दो, चार या छह दांत हैं, तो ही उस बकरे की कुर्बानी की जाती है।

बकरे के दांत गिनकर पता लगाया जाता है कि वह एक साल का है या नहीं। अगर उसके चार या छह दांत हैं, तो वह बकरा एक साल का है।

बकरीद पर छोटे और बूढ़े बकरों की कुर्बानी नहीं दी जाती । इसीलिए कुर्बानी से पहले बकरे के दांत गिनना जरूरी होता है।

ये भी देखें