A view of the sea

ट्रंप की बात सुनते ही क्यों बौखलाए पुतिन? यूक्रेन पर कर दिया अब तक का  सबसे बड़ा हमला

रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। शनिवार रात रूस ने कीव पर कम से कम 267 ड्रोन से हमला किया। 

हमले में यूक्रेन के 13 क्षेत्रों में भारी नुकसान होने की आशंका है। यूक्रेन का दावा है कि रूस ने 267 ड्रोन दागे, जिनमें से 138 को मार गिराया, 119 ड्रोन को डीएक्टिवेट किया गया। 10 ड्रोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

क्रिवी रिग में हुए मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे ‘हवाई आतंक’ बताया।

ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा हर दिन हमारे लोग रूस के हवाई आतंक के खिलाफ खड़े होते हैं, रूस ने अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। 

ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि पिछले हफ़्ते रूस ने 1,150 ड्रोन, 1,400 गाइडेड एरियल बम और 35 अलग-अलग तरह की मिसाइलें दागी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच वार्ता के बाद यह सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। 

दोनों महाशक्तियों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वार्ता और एक-दूसरे के करीब आने और इस हमले ने यूक्रेन और यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ा दी है।

दरअसल, ट्रंप ने इसी महीने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की थी, जिससे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर नई कूटनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं। 

ये भी देखें