A view of the sea

'सिंदूर क्यों लगाती हो', राष्ट्रपति के पूछते ही भरी सभा में रेखा ने खोल दिया वो अनसुना राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की जिंदगी के कुछ राज आज भी रहस्यमयी बने हुए हैं।

 रेखा एक बार अपने सिंदूर के बारे में राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी से पूछे गए सवाल के कारण चर्चा में आई थीं।

 यह घटना उस समय हुई थी जब रेखा को 1981 में उनकी मशहूर फिल्म उमराव जान के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल रहा था।

राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से पूछा, “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” 

 रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं जिस शहर से आती हूं, वहां मांग में सिंदूर भरना बहुत आम बात है, यह वहां एक फैशन है।”

सिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की थीं। 

जब उनसे पूछा गया कि भानुरेखा क्या बनना चाहती थी, तो उन्होंने कहा था कि “मैं एक्टर बिल्कुल नहीं बनना चाहती थी। मैं शादी कर के केवल अपना घर बसाना चाहती थी।” 

रेखा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे अपने दिल की बात कभी खुलेआम नहीं कह पाई। 

ये भी देखें