A view of the sea

प्राजक्ता कोली की शादी के मंडप में क्यों वायरल हो रहे पंडित जी?

मिसमैच्ड’ स्टार प्राजक्ता कोली लॉन्ग टाइम बेटर हाफ वृषांक खनल शादी के बंधन में बंध गई हैं।

करीब 13 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने महाराष्ट्र के कर्जत में ओलियंडर फार्म्स में शादी कर ली।

आपको बता दे कि,प्राजक्ता कोली और उनके पति वृषांक खनल की शादी में जिस पंडित ने फेरे कराये, वो बहुत वायरल हो रही है।

प्राजक्ता और वृषांक की शादी जिस पंडित ने कराई है वो एक पुरुष नहीं बल्कि एक महिला पंडित हैं।

हिंदू धर्म में अक्सर किसी भी शादी-ब्याह के मंडप में पुरुष पंडित ही पूजा-पाठ या मंत्रों का उच्चारण करते हुए दिखाई देते हैं।

शादी में फीमेल पंडित को देख लोग तरह-तरह के कमैंट्स भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि प्राजक्ता कोली और उनके पति वृषांक खनल की शादी से पहले एक्ट्रेस दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में महिला पंडित ने ही शादी की रस्में पूरी की थीं।

ये भी देखें