A view of the sea

चीन घोंप रहा पाकिस्तान के पीठ पर छूरा, Shahbaz को नही लगी इस बात की भनक

चीन और पाकिस्तान दोनों दुनिया को ऐसा दिखाते हैं कि दोनों देशों के रिश्ते काफी मजबूत हैं।

लेकिन अगर देखा जाए तो असलियत कुछ और ही है।

इस वक्त चीन की सांसे उसकी महत्वाकांक्षी परियोजना चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) को लेकर ऊपर-नीचे हो रही है।

और इसके पीछे की वजह बलूचिस्तान में पाकिस्तान की नाकामी और लगातार बढ़ता विद्रोह है।

अब इसके लेकर चीन ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी पाक को बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी।

असल में CPEC को बचाने के लिए चीन ने पाकिस्तान सरकार और सेना को दरकिनार कर खुद बलूच विद्रोही समूहों से सीधे बातचीत शुरू कर दी है।

बलूचिस्तान में पाक सेना के अलावा वहां पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों पर भी हमले हुए हैं।

इन हमलों की वजह से ग्वादर बंदरगाह और हवाई अड्डा जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी ठप पड़े हुए हैं।

इसी के चलते चीन ने पाक को नजरअंदाज करते हुए बलूच विद्रोही संगठनों के गठबंधन BRAS (बलूच राजी अजोई संगर) से संपर्क किया है।

ये भी देखें