ईरान ने चली नई चाल,इस देश के साथ की इतनी बड़ी डील कि सदमे में आ गए ट्रंप और नेतन्याहू
न्यूक्लियर हथियार की वजह से ईरान युद्ध की दहलीज पर खड़ा हुआ है।
उसके परमाणु प्रोग्राम की वजह से एक तरफ अमेरिका तो दूसरी तरफ इजरायल भड़के हुए हैं।
ईरान बहुत अच्छे से जानता है कि ये दोनों देश किसी भी हाल में उसे परमाणु सम्पन्न देश नहीं बनने देंगे और इसे रोकने के लिए वो उस पर हमला भी कर सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए तेहरान ने चीन के साथ बड़ी डील की है।
रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने चीन से मिसाइल का डिजाइन तैयार करवाया है। इसके तहत चीन ने ईरान को हजारों टन मिसाइल बनाने का ऑर्डर दिया है।
इसमें अमोनियम परक्लोरेट (अमोनियम परक्लोरेट) भी शामिल है ताकि वह बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलों पर प्रतिबंध लगा सके। ईरान इस जंगल से 800 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल तैयार कर रहा है।