PM ऑफिस के कुक, ड्राइवर और क्लर्क की सैलरी जान आप रह जाएंगे हैरान
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में तो सब जानते है। लेकिन कई बार लोगें को उनके स्टाफ के बारे में जानने के लिए बहुत इच्छुक होते है।
तो आइए आपको बताते हैं कि PM के दफ्तर में काम करने वाले क्लर्क, ड्राइवर और कुक को कितनी सैलरी दी जाती है?
कुक का वेतन पे-बैंड लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये तक हो सकता है पर उनका बेसिक वेतन 20,300 रुपये तक है।
अगर बात करे, ड्राइवर को पे-बैंड लेवल 5 के तहत 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक की सैलरी मिलती है और उनका बेसिक वेतन 42,800 से लेकर 44,100 रुपये के बीच होता है।
ये आंकड़े प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए डेटा (30 सितंबर 2023 तक) के अनुसार है।
आपको बता दे कि, 2023 में पीएमओ में चार कैब ड्राइवर कार्यरत थे।
क्लर्क को पे-बैंड लेवल 2 के तहत 19,000 रुपये से 63,200 रुपये तक वेतन दिया जाता है।